ईरान। 17 अप्रैल 2013 को ईरान, जो पश्चिमी एशिया में एक देश है (एशिया दुनिया का बीच का हिस्सा है) में बहुत बड़ा भूकंप आया। ये भूकंप भारत की राजधानी दिल्ली तक पहुंचा। भूकंप की शुरूआत ईरान के खाश नाम के इलाके में हुई जो पाकिस्तान के पास है। ईरान में भूकंप से मरने वालों की संख्या चालीस के करीब है और पाकिस्तान में तेरह। करीब सौ घर बर्बाद हो चुके हैं मलबे में धंसे हुए लोगों को बचाने की प्रक्रिया जारी है। पिछले पचास सालों में इरान में आया ये सबसे तेज़ भूकंप है।
ईरान में भूकंप
अगला लेख