खबर लहरिया औरतें काम पर ईरान की सबसे पहली टेबल टेनिस खिलाडी से मिलिए

ईरान की सबसे पहली टेबल टेनिस खिलाडी से मिलिए

फोटो: विकिपीडिया

परिचयनिदा शाहसवारी
निदा शाहसावरी का जन्म 21 सितंबर 1986 में केरमशहा के पश्चिमी शहर में पैदा हुई और उन्होंने विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा का अध्ययन किया।
निदा ईरानी टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं निदा ने 2012 के ओलंपिक से अपनी बेहतरीन शुरुआत की थी जिसके बाद वह ईरान की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गयीं थी जिन्होंने ओलंपिक खेला था
जहाँ लोग जानते ही नहीं कि टेबिल टेनिस खेल क्या है वहां निदा ने अपने खेल के लिए अपने परिवार ने संघर्ष किया और 2016 के रियो ओलंपिक तक पहुंची
निदा हिजाब पहन कर ही खेल खेलती हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है निदा कहती हैं कि हाँ, इसके साथ खेलना बहुत गर्मी भरा होता है लेकिन मुझे इससे कोई खास परेशानी नहीं होती है
निदा अब सेंट्रल एशिया का जानामाना नाम हैं और अब वह 2020 में होने वाले ओलंपिक की तैयारियां कर रही हैं वह कहती हैं, ईरान अभी दूसरे नम्बर पर है और मैं आशा करती हूँ कि वह इससे नीचे स्थान पर कभी आये