नई दिल्ली। इशरत जहां के मामले में 13 अगस्त को गुजरात पुलिस अफसर पी.पी. पाण्डे ने अहमदाबाद शहर में सरेंडर कर दिया। पाण्डे तीन महीने से पुलिस से भाग रहे थे।
जांच दल सी.बी.आई. के केस को इससे मज़बूती मिली है। पाण्डे को सस्पेंड किया जाएगा और कारवाही जल्द शुरू होगी। साल 2004 में गुजरात में चार लोगों को पुलिस ने आतंकवादी मानकर मार दिया था। जांच के द्वारा पता चला कि इन लोगों के आतंकवादी होने का कोई सबूत नहीं था। इनमें से एक उन्नीस साल की छात्रा इशरत जहां थी।
तीन और पुलिस अफसरों के खिलाफ कारवाही चल रही है। मामले में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी आया था पर सी.बी.आई. को कोई सबूत न मिलने से उन्हें राहत मिल गई है।
इशरत मामले में एक और गिरफ्तार
पिछला लेख