जि़ला लखनऊ, काकोरी। दीपावली का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे तैयारियां भी तेज़ हो रही है वैसे तो हर जगह पर मूर्तियां बनाने का काम होता है। लेकिन यहंा का काम थोड़ा अलग है क्योंकि यहाँ पर महिलाएं खाली होने के बाद मूर्तियां बनाने का काम करती हैं।
यहाँ की माधुरी बताती हैं, ‘मै अपना काम करने के बाद इस काम को करती हूं। समय भी आराम से कट जाता है और कुछ पैसा भी मिल जाता है। पिछले बीस साल से मै इस काम को करती आ रही हूं।’
ड्राइवर राजू बताते हैं, ‘जब मै अपना काम करके खाली रहता हूं तो इस काम को करता हूं।’ सावित्री बताती हैं ‘दीपावली पर हम लोग इस काम को ज़्यादा करते हैं। दीपावली बीतने पर दो महीने तक बिल्कुल काम नहीं होता है उसके बाद फिर से काम मिलना शुरू हो जाता है।’
आ रही है दीवाली
पिछला लेख