खबर लहरिया राजनीति आस्ट्रेलिया में तूफान पंद्रह सौ घर बरबाद

आस्ट्रेलिया में तूफान पंद्रह सौ घर बरबाद

 

(फोटो साभार: AFP)

(फोटो साभार: AFP)

सिडनी। आस्ट्रेलिया में एक साथ दो तूफान आने से करीब पंद्रह सौ घर बरबाद हो गए। पहला तूफान देश के क्वींसलैंड नाम के शहर में समुद्री तट से उठा। यहां की आबादी करीब सोलह हज़ार है। दूसरा तूफान येप्पुन नाम के इलाके के समुद्री तट से शुरू हुआ। यहां की आबादी पचहत्तर हज़ार है। यहां बिजली, पानी, यातायात जैसी बुनियादी सुविधाएं ठप हो गई हैं। क्वींसलैंड में आए तुफान की गति दो सौ पचासी किलोमीटर प्रति घंटा थी जबकि येप्पुन में आए तूफान  की गति भी दो सौ किलोमीटर थी।