खबर लहरिया बुंदेलखंड आरक्षण ख़त्म और भारत बंद आन्दोलन की चपेट में भारतीय रेलवे

आरक्षण ख़त्म और भारत बंद आन्दोलन की चपेट में भारतीय रेलवे

आरक्षण खत्म और भारत बंद का आन्दोलन पूरे देश में चल रहा है। इसका असर बुन्देलखण्ड में भी दिखाई दे रहा है। इस आन्दोलन से पूरी रेल सेवा प्रभावित हो रही है। आगरा से आने-जाने वाली काफी ट्रेने रद्द कर दी गई है या तो कई घंटे लेट चल रहीं हैं। इसी कारन महोबा रेलवे स्टेशन में काफी यात्री पड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। इसका असर सबसे ज्यादा गरीब,मजदूर,बीमार और बच्चों पर दिखाई दे रहा है। लोग घंटो भूखे-प्यासे रहकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन रेलवे विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा न ही टाइम बता रहा है। जिससे लोग इधर-उधर भटक रहें हैं।
गोरीबाई का कहना है कि चार घंटे गाड़ी लेट है तो इंतजार में बैठे हैं। राजा बाई का कहना है कि लोग बेबस और परेशान है गाड़ी न आने के कारण। मोहम्मद अलीम का कहना है कि भोपाल जाना है दस बजे आने वाली ट्रेन चार बजे आयेगी, उसी के इंतजार में बैठे हैं।
स्टेशन प्रभारी के. के. अहिरवार का कहना है कि सुबह से कई बार ट्रेन लेट आने का एनाउंस करा चुके हैं।

रिपोर्टर- सुनीता प्रजापति

Published on Apr 4, 2018