खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले में भौड़ी गाँव के जगदीश प्रसाद को रोटी, कपड़ा और मकान के भी पड़ रहें हैं लाले

ललितपुर जिले में भौड़ी गाँव के जगदीश प्रसाद को रोटी, कपड़ा और मकान के भी पड़ रहें हैं लाले

ललितपुर जिले के भौड़ी गांव के जगदीश प्रसाद का परिवार पिछले दस साल से सरकारी जमीन में रह रहें हैं। इस मजदूर परिवार के पास न अपना घर है न सरकार की तरफ से चलने वाली राशन या अन्य कोई सुविधा है। आलम ये है कि इन्हें कोई भी जमीन खाली करने की धमकी देकर चला जाता है।
जगदीश प्रसाद का कहना है कि हमारे पास यही मकान है मजदूरी करके खाते-पीते हैं। लोग घर खाली करने की धमकी देते हैं। आवास के लिए प्रधान से कहा है लेकिन वह नहीं सुनता है।
प्रधान रमेश का कहना है कि राशन के लिए फार्म भरवा दिया है और आवास के लिए सूची में नाम चढ़वा दिया है।
एसडीएम धीरेन्द्र प्रताप सिंहका कहना है कि जो लोग रह गये है आनलाइन आवेदन कर दें। सरकारी सुविधायें सभी को मिलेगी।

रिपोर्टर- सुषमा

Published on Apr 4, 2018