3 महीने के बच्चे को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में अमरीकी दूतावास में पूछताछ के लिए बुलाया गया। घटना लंदन के अमरीकी दूतावास की है, और बच्चे का नाम हार्वे केन्योन है।
दरअसल, 3 महीने का हार्वे, अमरीका में फ्लोरिडा शेहर से ऑरलैंडो शेहर के लिए छुट्टी मनाने को पहली बार उड़ान भरने वाला था, पर उन्हें परिवार सहित रोक दिया गया। बात ये हुई कि उनके दादा पॉल केनॉन ने फार्म भरते समय कुछ गलती कर दी। फॉर्म में पूछे गए एक प्रश्न में ‘क्या आप आतंकवादी गतिविधियों, जासूसी, तोडफ़ोड़ या नरसंहार में शामिल हुए हैं?’ इस प्रश्न को पॉल केनॉन समझ नहीं पाए और इसका जवाब उन्होंने हाँ में दे दिया। इसी से इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया।
बच्ची के परिवार को भी इस बात की जानकारी तब मिली जब वह एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए पहुंचे लेकिन हार्वे को उड़ान के लिए मना कर दिया और पूछताछ के लिए अमरीकी दूतावास जाने का निर्देश दिया गया।