खबर लहरिया चुनाव विशेष आचार संहिता लागू पर दीवारों से नहीं मिटे प्रचार

आचार संहिता लागू पर दीवारों से नहीं मिटे प्रचार

wall pracharचित्रकूट। आचार संहिता लागू हो चुकी है। लेकिन ज़्यादातर गांवों में घरों की दीवारों पर राजनीतिक पार्टियों के प्रचार नारे और चुनाव चिह्न अभी भी लिखे हुए हैं। जि़ले में आचार संहिता 5 मार्च 2014 से लागू कर दी गई थई।
कर्वी ब्लाक के गांव रौली अउर सुदिनपुर गांव में आज भी पार्टी का दीवार में प्रचार प्रसार लिखा है। जबकि आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार इन लिखित विज्ञापनों को या तो मिटवाती है या पुतवा देती है। ब्लाक मानिकपुर के गांव में भी दीवार लेखन अभी तक है। वहां के दीवार लेखन मिटाने के लिये कौन जि़म्मेदार है। यह तो सरे आम आचार संहिता का उल्लंघन है। ए.डी.एम संतोष कुमार का कहना है कि जांच करने के पुताई करा दी जायेगी।