खबर लहरिया राजनीति अयोध्या मामला – कई नेताओं को नोटिस

अयोध्या मामला – कई नेताओं को नोटिस

desh videsh - LK Advaniदिल्ली। 1992 में हुए बाबरी मस्जि़द ध्वंस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत इक्कीस लोगों को नोटिस भेजा है।
आरोप है कि इन लोगों ने बाबरी मस्जिद को गिराने की साजिश रची थी। कोर्ट ने इनसे चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। ये नोटिस महमूद अहमद नाम के एक व्यक्ति द्वारा डाली गई याचिका की सुनवाई के बाद भेजे गए। इस याचिका के बाद एक बार फिर यह मामला खुल गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सी.बी.आई. को भी नोटिस भेजा है।
इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी और 18 अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश के चार्ज को हटा दिया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था।