वाशिंगटन, अमेरिका। दुनिया में 1966 से 2012 के बीच सबसे ज्यादा जनसंहार अमेरिका में हुए हैं। यूनिवर्सिटी आफ ऐलाबामा में हुई एक शोध की मानें तो इस अवधि में दुनियाभर में हुए कुल जनसंहार के मामलों में इकत्तीस प्रतिशत मामले अमेरिका के हैं। अमेरिका में संसार की कुल आबादी की पांच प्रतिशत आबादी रहती है। ऐसे में दुनिया की पांच प्रतिशत आबादी के बीच इकत्तीस प्रतिशत जनसंहार के मामले चिंताजनक हैं। क्रिमिनल जस्टिस विभाग के प्रोफेसर एडम लैंकफोर्ड ने यह शोध किया है। अध्ययन में कहा गया है कि जनसंहार की समस्या अमेरिका की निजी समस्या है। लैंकफोर्ड एक सौ इकहत्तर देशों के आंकड़ों का विश्लेषण करके इस नतीजे पर पहुंचे हैं। आंकड़े जुटाने के लिए इन्होंने एफ.बी.आई, पुलिस थानों और मीडिया में आई रिपोर्टों का सहारा लिया है। इन्होंने जनसंहार की घटना में उन्हीं मामलों को रखा है जिसमें कम से कम चार या पांच लोगों की मौत हुई हो। अमेरिका में जनसंहार में एक तरह के हथियार नहीं बल्कि कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल हुआ। जबकि दूसरे देशों में कई तरह के हथियारों से जनसंहार के बहुत कम मामले सामने आए।
अमेरिका में हुए सबसे ज्यादा जनसंहार
पिछला लेख
यमन में हमला, बीस लोग मरे
अगला लेख