मुम्बई, महाराष्ट्र। 25 नवंबर को यहां के साकीनाका इलाके के एक स्कूल में मीठा खाने के बाद चार सौ से ज़्यादा बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। दो बच्चों की हालत गंभीर है।
स्कूल के एफ.आइ.आर. दर्ज कराने पर मिठाई देने वाली संस्था ‘परिवर्तन महिला मंडल’ की अनीता थोराट समेत चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनका कहना था कि उनकी संस्था अकसर स्कूल में मिठाई देती है और यह पहली बार ऐसी घटना घटी थी।
इस घटना के बाद महाराष्ट्र राज्य मिड डे मील हाद्सों में पहले नंबर पर पहुंच गया।
अब मुम्बई में मिड डे मील से बच्चे बीमार
पिछला लेख