मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर दंगों के दौरान हुई हिंसा से डरकर कुछ दलित हिंदू परिवार भी गांवों से भाग आए थे। थाना शाहपुर के गांव बसीकला के 28 दलित परिवार गांधी नगर में आकर बस गए थे। लेकिन इनमें से किसी परिवार को मुआवज़ा नहीं दिया गया है।
मुआवज़ा न मिलने को लेकर यह लोग 18 फरवरी को डी.एम. कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
यह लोग दोबारा गांव नहीं जाना चाहते हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक इन्हें कोई भरोसा नहीं दिया गया है। न ही कोई इनसे मिलने आया है।
अब दलित परिवारों ने की मुआवजे़ की मांग
पिछला लेख