अफगानिस्तान में चुनाव के दौरान दो महिला पत्रकारों पर हुए हमले में जर्मनी की 48 साल की आन्या नाइडरिंगस की मौत हो गई। 60 साल की कैथी गैनोन को दो बार गोली लगी, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं। दोनों पत्रकार असोसिएटेड प्रेस के साथ काम करती थीं। दोनों ने एक साथ कई सालों से अफगानिस्तान में काम किया था और वहां होने वाली हिंसा पर खबरें और तस्वीरें छापी है। अधिकारियों का कहना है कि आन्या और कैथी को एक पुलिस कमांडर ने गोली मारी जब दोनों एक सुरक्षित कम्पाउंड में पहुंची। माना जा रहा है कि पुलिसवाले ने यह समझा की गाड़ी में आतंकवादी हो सकते थे। उस पुलिस कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस हादसे पर अपसोस जाहिर किया है और कहा है कि वो मामले की छान बीन करवाएंगे।
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति के पद का चुनाव हो रहा है। मौजूदा राष्ट्रपति हामिद करजाई 2001 से दो बार से इस पद में हैं लेकिन अब तीसरी बार अब वो इस पद के लिए खाली नहीं हो सकते।
अफगानिस्तान में दो महिला पत्रकारों पर हमला, एक की मौत
पिछला लेख