खबर लहरिया राजनीति अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए म्यामांर जा रहे हैं योगी

अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए म्यामांर जा रहे हैं योगी

साभार: योगीट्वीटर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त से सात अगस्त तक म्यांमार के दौरे पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये पहला विदेश दौरा होगा।
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ छह अगस्त को म्यांमार में आयोजितवैश्विक शांति एवं पर्यावरणविषय पर आयोजित सेमीनार में शामिल होंगे। इस सेमिनार का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ने किया है। सात अगस्त को सीएम योगी भारत वापस आएंगे।
सीएम चार अगस्त को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पिछल कुछ सालों में नेताओं की विदेश यात्रा खबरों में रही है।
पीए कार्यालय की वेबसाइट पर दिए आंकडों के अनुसार 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सभी विदेश यात्राओं का खर्च भी दिया हुआ है। पहले साल में नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर हुआ खर्च उनके तीसरे साल में लगभग आधा रह गया। अगर तुलना दूसरे और तीसरे साल में इस मद में हुए खर्च की जाए तो पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर दूसरे साल की तुलना में तीसरे साल 30 प्रतिशत कम खर्च हुआ।
अगस्तसितंबर 2014 में पीएम मोदी की जापान यात्रा पर 13.47 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। यानी पीएम मोदी के कार्यकाल के तीसरे साल में उनके विदेश दौरे पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च हुए।