खबर लहरिया राजनीति ब्यास नदी से तीन और लाशें बरामद

ब्यास नदी से तीन और लाशें बरामद

- Beas Tragedyजिला मंडी, हिमाचल प्रदेश। मंडी जिले में ब्यास नदी में एक इंजीनियरिंग कालेज  के पच्चीस विद्यार्थियों के बह जाने के लगभग दो हफ्ते बाद 23 जून को तीन लाशें और नदी से निकाली गईं। अब तक सोलह लाशें मिल चुकी हैं। आठ विद्यार्थी अब भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कहना है कि जब तक सब विद्यार्थी मिल नहीं जाते तलाश जारी रहेगी। पिछले चार दिनों में सात फूली हुई लाशें पानी के ऊपर आई हैं। माना जा रहा है कि इस ही तरह बाकि लाशें मिलेंगी।
एक सरकारी जांच रिपोर्ट को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के सामने पेश किया गया। रिपोर्ट में दुर्घटना का कारण लारजी जल विद्युत परियोजना के अधिकारयों की लापरवाही को बताया गया है। अधिकारियों पर बिना चेतावनी के नदी में बांध का पानी छोड़ने का आरोप है। अचानक तेज़ी से नदी में पानी का स्तर बढ़ने और बड़ी लहरों में घूमने आए छात्र 8 जून को बह गए थे।