खबर लहरिया राजनीति काबुल में एक सप्ताह में तीन हमले

काबुल में एक सप्ताह में तीन हमले

काबुल, अफगानिस्तान। काबुल में 19 मई को हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए।
पिछले एक सप्ताह के भीतर यह तीसरा बड़ा हमला है। पिछले सप्ताह काबुल में ही एक गेस्ट हाउस पर हुए हमले और इस हमले की जि़म्मेदारी तालिबान ने ली है। गेस्ट हाउस हमले में चार भारतीयों समेत चैदह लोग मारे गए थे। इस आत्मघाती कार बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। यह हमला अफगानिस्तान के न्याय मंत्रालय की पार्किंग में उस समय हुआ जब कर्मचारी दिनभर के काम के बाद अपने घर जा रहे थे। तालिबान ने हमले की जि़म्मदारी ली है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी एक कार को उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि विस्फोट शाम चार बजे हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट में करीब चालीस लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोट के बाद पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए। विस्फोट इतना तेज़ था कि इससे इलाके के आसपास की कई इमारतों की खिड़कियों के कांच टूट गए।