एमपी विधानसभा चुनाव 2023: छतरपुर विधानसभा से 12 किलोमीटर दूर दालौन गांव में लगभग 70 आदिवासी परिवार बसे हुए हैं। यह लोग सपेरा जाति से आते हैं। लोगों से बातचीत की तो पता चला कि सरकार ने इनके एकमात्र धंधे को बंद कर दिया है। यह लोग 10-15 सालों से बेरोज़गारी का शिकार हो रहें हैं। घर चलाने के लिए इन्हें मज़दूरी का सहारा लेना पड़ता हैं जिनसे इनके पास ना के बराबर आमदनी आती है। लोगों ने कहा, इस बार आने वाले प्रत्याशी से इनकी केवल एक ही मांग है कि इन्हें मूलभूत सुविधाओं के साथ इनके हक़ भी वापिस किये जाए।
ये भी देखें – निवाड़ी: ‘बांस मंडी’ खोलने की मांग कर रहे वंशकार समुदाय| MP Elections 2023
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’