लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगो तक खाना पहुंचा रहे यूवा व्यापार मंडल के युवा :देशभर मे कोरोना वाइरस की वजह से लाँकडाऊन है जब से लाँकडाऊन हुआ है पूरे देश मे लोग सहोग के लिए खडे हूए हैं चित्रकूट मे भी जबसे लाँकडाऊन है अलग अलग स्तर से लोग उन गरीब असहाय लोगो की मदद कर रहे हैं जिनके पास खाने को नहीं रहा रोज कमाने खाने वाले लोग थे इस लाँकडाऊन ने उन गरीबों के उपर भुखमरी की स्तिथि पैदा कर दी देशभर मे अपनी हैसियत के मुताबिक लोग कही पका खाना कही सुखा खाना पहूंचा रहे हैं लोगो को ऐसी स्थिति मे राहत पहूंचा रहे हैं चित्रकूट के यूवा व्यापार मंडल के लोग भी लगातार ऐसी बस्तियों मे खाना पहूंचा रहे हैं जहां लोगों के चुल्हे नहीं जल रहे लोग किसी तरह एक टाइम पेट भरते हैं तो दुसरे टाइम का भरोसा नहीं होता यूवा व्यापार मंडल के नई उर्म के लडको ने लोगों को खाना पहूचाने का काम लगातार कर रहे जबकि खुद इस समय सबका काम बंद है