वाराणसी जीले के चोलापुर थाना अन्तरगत आने वाले गुरवट गांव के 40 वर्षीय हेमन्त प्रसाद ने 7 जनवरी 2020 को गांव में बने पंचायत भवन पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सुबह होते ही जब गावँ के लोगों ने देखा लाश तो लटकते हुए देखा तो तो सनसनी फैल गई गाँव वासियों ने जब इसकी खबर परिवार को दी तो परिवार में यह खबर सुनते ही कोहराम मच गया|
जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या की ( हेमन्त प्रसाद )की पत्नी सन्जू देवी से जब हमारी रिपोर्टर ने बात की तो उनका कहना था कि उसके चार लड़की और एक लड़का है| उसके पति एक मजदूर थे जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार पालते थे| लेकिन काफी दिनो से तनाव में रहते थे| लेकिन ये नहीं पता था की वह जान ही दे देगें| हम सब लोगों को ये बिलकुल अंदाज़ा नही था की वो कुछ गलत भी कर लेंगे अपने साथ मगर जब कल रात को मेरे पति लौट कर घर नही आये | तो चिंता होने लगी मगर जैसे तैसे रात बीती इसके बाद सुबह पता चला कि फांसी की फंदे में लटक कर उन्होंने अपनी जान दे दी यहाँ तक कि घर में कुछ लड़ाई झगडा तक नहीं हुआ था|
घर के कुछ लोगों का ये भी आरोप है कि हमे यह शंका किसी ने मार के टाग दिया है| जिसकी सुचना लोगों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुँची गोसाईपर पुलिस चौकी पुलिस ने लाश को लेकर पोस्त्मार्टम के लिए भेज दिया है|
गोशाईपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मुन्नी लाल कनौजिया का कहना है कि परिवार के तरफ से मानसिक तनाव और कर्ज में डुबने की तहरीद पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है अभी कुछ भी नही कहा जा सकता जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आ जाती पी एम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाही होगा|