खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर और अयोध्या में समाधान दिवस में लोगों ने रखी अपनी मांगे, दिया ज्ञापन

छतरपुर और अयोध्या में समाधान दिवस में लोगों ने रखी अपनी मांगे, दिया ज्ञापन

जिला अयोध्या तहसील सदर अयोध्या में आज समाधान दिवस था तो आज धर्मपुर के लोगों के दारा परदशन किया गया है धर्मेद्र कुमार तिवारी धर्मपुर अयोध्या का कहनाहै कि जिला अयोध्या मे जो नये हवाई अड्डे का विस्तारीकरण हो रहा है, इसमे गंजा, जनौरा, नंदापुर, धर्मपुरचार ग्राम सभाओ की जमीन जा रही है जिसमे जनौरा और नंदापुर ग्राम सभाओ के मुवाअजे में धर्मपुर मे भारी अंतर है ।
धर्मपुर का मुवाअजे जो दिया जा रहा है वो पुराने रेट में है धर्मपुर को 2लाख 10हजार बीघा दिया जा रहा है यही जमीन नंदापुर मे करोडों के भाव जा रही है धर्मपुर और जनौरा मे आठ गुना अंतर है
इस समाधान दिवस के दिन ही  जिला अधिकारी अनुज झा ने बताया कि 21लाख प्रति हेक्टेयर धर्मपुर को जमीन दी गयी है मै प्रयास करूंगा 28लाख प्रति हेक्टेयर की।अयोध्या जनपद केनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में ऐतिहासिक एयरपोर्ट बनने जा रहा है जिसमें धर्मपुर के ग्रामीणों को उचित मुआवजा ना मिलने पर स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जिला अधिकारी अनुज कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
पूर्व प्रधान विशेश्वर तिवारी वह उपप्रधान रामकेवल तिवारी  दिलीप तिवारी  ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हम सभी इन अधिकारियों से संतुष्ट नहीं है 1 हफ्ते के बाद यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लेने को मजबूर हो जाएंगे इस अवसर पर धर्मपुर के तमाम  ग्रामीणों में मुख्य रूप से ललित तिवारी दुर्गा तिवारी संदीप पाठक राम इकबाल प्रजापति के के प्रजापति धर्मेंद्र तिवारी के साथ दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे

छतरपुर जिले में  छात्र-छात्राओं ने समाधान दिवस के दिन कलेक्टर को आवेदन देकर छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है छतरपुर शहर के सभी अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राएं को छत आपको शहर के सभी अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा को कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया है कि उनकी छात्रवृत्ति की अभी तक पैसे नहीं आए हैं जिससे यह लोग 1 साल से परेशान हैं लोगों का कहना है कि हम लोगों का B.Ed भी कंप्लीट हो चुका है लेकिन अभी तक हम लोगों की स्कॉलरशिप नहीं आई हैछतरपुर: कॉलेज में टीचर ना होने से बच्चों ने कलेक्टर कार्यालय में सौपा ज्ञापन

ना ही आवास के पैसे आए हैं इसलिए स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के कम से कम डेढ़ सौ छात्र आज कलेक्टर के पास रैली निकालते हुए आए थे कि उनकी मांग अगर एक हफ्ते में पूरी नहीं की गई तो वह सारे विद्यार्थी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया है कि उनकी छात्रवती कि अभी तक पैसे नहीं आए जिससे यह लोग 1 साल से परेशान है लोगों का कहना है कि हम लोगों का b.ed भी कंप्लीट हो चुका है लेकिन अभी तक हम लोगों की स्कालरशिप नहीं आई ना ही आवाज के पैसे आए हैं

इसलिए स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की कसम डिपो छात्र आज कलेक्टर के पास रेली निकाली हुए आए थे कि उनकी मां नगर से कब से मैं पूरी नहीं की गई तो वह सारे विद्यार्थी उग्र आंदोलन करेंगे जिम्मेदार खुद प्रशासन ही होगा जब इस बारे में कलेक्टर मोहित बंदर से बात की तो उन्होंने कहा कि इन लोगों की पोर्टल बंद हो गया है मैं इन लोगों का आवेदन भोपाल तक पहुंच जाऊंगा और कोशिश करता हूं कि इन लोगों की जल्द से जल्द मांगे पूरी हूं लेकिन विद्यार्थियों का कहना है कि मैं सिर्फ 1 हफ्ते तक इंतजार करूंगा नहीं तो हम लोग पैदल यात्रा करके कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे