खबर लहरिया National Wrestlers Protest : बृजभूषण के जेल जाने तक ज़ारी रहेगा धरना- बोले पहलवान

Wrestlers Protest : बृजभूषण के जेल जाने तक ज़ारी रहेगा धरना- बोले पहलवान

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी को लेकर महिला पहलवानों का धरना तो जारी है ही अब देशभर में महिला संगठन भी अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। 27 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर में मैंने देखा कि धरने पर बैठे पहलवानों के प्रदर्शन में लगभग 5 लोगों की भीड़ शामिल थी।

इन खिलाड़ियों के समर्थन में कई राजनीतिक दल के नेता, किसान यूनियन, छात्र संगठन, नागरिक समाज के लोग जंतर-मंतर पर पहुंच पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा, साथ ही कई महत्वपूर्ण सवाल भी उठाए।

कैप्टन सत्तबीर मलिक हरियाणा खाप पंचायत के सभी प्रधान खिलाड़ी बेटियों के समर्थन में आये है। उनका कहना है कि जिस समय बेटियों को अपनी तैयारी करनी चाहिए खान-पान का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वह एक खिलाड़ी है उस समय जंतर मंतर पर धरने पर बैठी है तो कैसे उनकी तैयारी होगी और देश का नाम रोशन करेंगी।प्रधानमंत्री ‘के बेटी बचाओ’ बेटी पढ़ाओ के नारे खोखले साबित हो रहा है।

विशाल कहते हैं कि वह दिल्ली में ही पढ़ते हैं आज वह पहलवानों के समर्थन में आए हैं। क्योंकि यौन शोषण का मामला काफी समय से चल रहा था इसके लिए 3 महीने पहले भी पहलवान धरने पर बैठे थे। लेकिन सत्ता के चलते सरकार ने सुनाई करना तो दूर ब्रजभूषण के खिलाफ f.i.r. तक दर्ज नहीं करवाई इसलिए उनके समर्थन में आए हुए हैं। इतनी बड़ी बात कोई झूठ नहीं बोलेगा तो उन पहलवानों की सुनी जाए और बृजभूषण के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

श्रेया का कहना है कि यह धरना 5 दिन से चल रहा है। यह सब कोई जानता है कि हमारे देश की जो हालत है कि 4 साल की बच्ची से लेकर 80 साल की महिला तक सुरक्षित नहीं है यौन शोषण का मामला हर दिन हो रहा वह महिला पहलवान जो देश का नाम रोशन करते हैं देश के लिए मेडल लाते हैं। उनके साथ इस तरह से होना बहुत शर्म की बात है कि हमारे देश में यौन उत्पीड़न का मामला हर दिन बढ़ रहा है हम यह नहीं कह सकते कि आजादी के बाद से भी हमारा देश आजाद है और महिलाएं सड़कों पर घूम सकती हैं।

पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आप पहलवानों द्वारा ज़ारी किए गए नंबर 9053903100 पर मिस्ड कॉल देकर उनका समर्थन कर सकते हैं।

 

ये भी देखें – जानें अगले 5 दिन भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल – मौसम विभाग की रिपोर्ट

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke