टाटा महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL) के मैच 9 जनवरी से 5 फ़रवरी 2026 तक खेले जायेंगे। इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 29 नवंबर 2025 को की थी। इसमें पांच टीमें खेलेंगी जिनमें गुजरात जाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस शामिल है।
WPL 2026 DCW Team : दिल्ली कैपिटल्स की टीम
जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेली ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मडीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि
WPL 2026 GGW Team : गुजरात जायंट्स की टीम
एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ , यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी
ये भी पढ़ें – WPL 2026 के मैच कब और कहां होंगे? जानें पूरा शेड्यूल (Schedule)
WPL 2026 RCB Team: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव , लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योषा कुमार, डी हेमलता
WPL 2026 UPW Team : यूपी वॉरियर्स की टीम
श्वेता सेहरावत (कप्तान), दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे , हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डींड्रा डोटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, तारा नॉरिस, क्लो ट्राईऑन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल
WPL 2026 MI Team : मुंबई इंडियंस की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट स्किवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज़, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी, शबनिम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, साजीवन सजाना, निकोला कैरी, पूनम खेमनर, त्रिवेणी वसिष्ठा, नल्ला रेड्डी, सायका इशाक, मिली इल्लिंगवर्थ
मुंबई इंडियंस ने अब तक दो बार खिताब जीता है। दिल्ली कैपिटल्स तीनों संस्करणों में उपविजेता रही है, जबकि गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स अभी तक फाइनल में नहीं पहुंचे हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
