24 जनवरी 2019, जिला चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट जिले में देखा जाये तो यहाँ मौजूद गौशाला में गाये मर रही हैं पर उस पर उनकी कोई देखभाल नहीं की जा रही है। न ही यहाँ उनके खाने-पीने का प्रबंध और न ही उनका सुरक्षा का। ऐसे में अन्ना जानवरों के लिए सरकार कर ही क्या रही है?
लोगों के अनुसार सरकार गौशाला को सँभालने के लिए कोई प्रबंध नहीं करती है। गाय इसी प्रकार रोज़ मर जाती हैं पर ठण्ड में उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कराई जाती है।
जैसे अन्ना जानवर बाहर असुरक्षित है ठीक वेसे ही गौशाला के अन्दर भी। अगर गौशाला में कोई गाय मर भी जाती है तो उसे उठाने और उस जगह को साफ़ करने के लिए भी कोई सफाई कर्मचारी नहीं भेजा जाता है।
लोगों के अनुसार योगी/मोदी के सभी काम सिर्फ कागजों पर ही होते हैं उसे असल में अमल नहीं किया जाता है।