World News : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुष्टि की कि अमेरिकन ड्रोन हमले में अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी मारा गया है। यह हमला अफगानिस्तान में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत किया गया था।
अमेरिका ने दावा किया है कि उसके द्वारा अलकायदा (Al Qaeda) के लीडर अल जवाहिरी (Al- Zawahiri) को मार गिराया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ड्रोन हमले में अल जवाहिरी को मारा गया है। यह हमला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास किया गया। बता दें, साल 2011 में अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल जवाहिरी ने आतंकी संगठन अलकायदा की कमान संभाली थी।
ये भी देखें – 24 घंटे से कम समय में पृथ्वी ने पूरा किया चक्कर, बनाया नया रिकॉर्ड
अमेरिकी राष्ट्रपति ने की अल जवाहिरी के मौत की पुष्टि
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज 2 अगस्त को ट्वीट करते हुए अल जवाहिरी के मौत की पुष्टि की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ” शनिवार को मेरे निर्देश पर अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में कामयाब हवाई हमला किया, जिसमें अल कायदा के अमीर अयमान अल जवाहिरी मारा गया। इंसाफ हो गया।”
On Saturday, at my direction, the United States successfully conducted an airstrike in Kabul, Afghanistan that killed the emir of al-Qa’ida: Ayman al-Zawahiri.
Justice has been delivered.
— President Biden (@POTUS) August 1, 2022
रविवार को ऑपरेशन के तहत किया गया था हमला
अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की खुफ़िया एजेंसी सीआईए (CIA) ने रविवार, 31 जुलाई को अफग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर ड्रोन स्ट्राइक की थी। इसी हमले में अल जवाहिरी मारा गया। यह हमला अफगानिस्तान में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत किया गया था।
अल जवाहिरी की मौत पर जो बाइडन का कहना
बीबीसी की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अल जवाहिरी और ओसामा बिन लादेन ने मिलकर 9/11 के हमले की साजिश की थी। वह अमेरिका के “मोस्ट वांटेड आतंकवादियों” में से एक था।
बाइडेन ने कहा कि अल जवाहिरी ने “अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक निशान बनाया था।” आगे कहा, जब 11 साल पहले संयुक्त अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारकर इंसाफ किया था तब से अल जवाहिरी अल कायदा का लीडर रहा है। इसके आलावा अल जवाहिरी ने छिपते हुए विश्व भर में बसी अल कायदा की सभी ब्रांचों को भी को-ऑर्डिनेट किया है।
बाइडेन ने कहा, “अब न्याय मिल गया है और यह आतंकवादी नेता अब नहीं रहा।”
ये भी देखें – Kotak-Hurun rich list : भारत की टॉप-10 अमीर महिलाओं के बारे में जानें
हमले में जवाहिरी का परिवार सुरक्षित
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि जब अल जवाहिरी पर दो ड्रोन मिसाइलों से हमला किया गया, उस समय वह घर की बालकिनी में खड़ा था। वहां उसके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे पर किसी को कोई चोट नहीं आई। हमले में सिर्फ अल जवाहिरी की मौत हुई।
9/11 हमले के बाद से थी जवाहिरी की तलाश
अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद से ही अमेरिका को ओसामा बिन लादेन और अल जवाहिरी की तलाश थी। 11 सितंबर 2001 के हमले को इतिहास के पन्नों में 9/11 के नाम से जाना जाता है। इन हमलों में 19 आतंकियों ने अमेरिका के चार नागरिक विमानों को हाइजैक करके उन्हें न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर, वॉशिंगटन के पास रक्षा मंत्रालय पेंटागन और पेंसिलवेनिया में टकराया गया था। इन हमलों में करीब 3 हज़ार लोग मारे गए थे। अमेरिका की जांच एंजेंसी ने इस हमले के लिए अलकायदा को ज़िम्मेदार ठहराया था।
दूसरे अमेरिकी हमलों में भी था जवाहिरी का हाथ
नवभारत टाइम्स की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2001 के हमलों के अलावा अल जवाहिरी पर साल 2000 में 12 अक्टूबर को यमन में अमेरिकी जहाज यूएसएस (USS) कोल पर भी हमले का आरोप था। इसमें अल कायदा के दूसरे वरिष्ठ कमांडर भी शामिल थे। इन हमलों में अमेरिका के 17 नौसैनिक मारे गए थे और 30 अन्य घायल हुए थे।
7 अगस्त, 1998 को केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों पर हुए बम विस्फोटों के लिए भी अमेरिका द्वारा अल जवाहिरी को दोषी ठहराया गया था। इन हमलों में 224 लोग मारे गए थे और 5,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
हालांकि, इस समय अमेरिका द्वारा ओसामा बिन लादेन के बाद अल जवाहिरी को मारने में कामयाबी मिलना, एक बहुत बड़ी सफलता है।
ये भी देखें – 8 सालों में सिर्फ 7.22 लाख लोगों को मिली सरकारी नौकरी, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का था वादा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’