चउरा दरबार के इस एपिसोड में हम आ पहुंचे हैं बिहार की राजधानी पटना में। यहाँ हमने कुछ महिलाओं से बात की जिन्होंने हमें बताया कि घूंघट डालने की प्रथा बिहार में इतनी प्रचलित नहीं है जितनी उत्तर प्रदेश में है। तो आइये इन महिलाओं के साथ लगाते हैं चउरा दरबार और जानते हैं इस घूंघट प्रथा पर इनकी राय।
ये भी देखें – “अब सोनार के दुकान मा सोने के भाव बिकिहैं ईं टमाटर”। चउरा दरबार
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’