खबर लहरिया Blog Women’s One Day World Cup 2025: भारत ने साउथ अफ़्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का जीता ख़िताब 

Women’s One Day World Cup 2025: भारत ने साउथ अफ़्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का जीता ख़िताब 

भारत के रूप में दुनिया को 25 साल बाद नया वर्ल्‍ड चैंपियन मिला। भारत ने इससे पहले 2005 और 2017 महिला वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी।

फोटो साभार: सोशल मीडिया                 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला (आईसीसी विमेंस) वनडे वर्ल्ड कप में तीम इंडिया ने 2 नवंबर 2025 को फ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार ये ख़िताब अपने नाम किया। 52 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी बार भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया था और आखिरकार इस बार हरमन ब्रिगेड ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बता दें शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 गेंदों में 87 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरी सीरीज़ में बेहतरीन खेल दिखाने वाली दीप्ति शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया

भारत के रूप में दुनिया को 25 साल बाद नया वर्ल्‍ड चैंपियन मिला। भारत ने इससे पहले 2005 और 2017 महिला वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी में भारत ने कोई गलती नहीं की और फाइनल जीतकर देश का मान बढ़ाया।

भारतीय टीम की पारी 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। पारी का आगाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने किया। दोनों की जोड़ी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर भारी दिखी। 7वें ओवर में ही भारत ने 50 के आंकड़े को पार कर लिया। 17.2 ओवरों में 100 रन पूरे हुए। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुई। भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद जेमिमा और शेफाली ने मोर्चा संभाला और दोनों ने 25वें ओवर में भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। 28वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा जब शेफाली वर्मा 87 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। इसके बाद जेमिमा भी 30वें ओवर में आउट हो गईं। जेमिमा ने 24 रनों की पारी खेली। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा। लेकिन 40वें ओवर में भारत को चौथा झटका लगा जब कप्तान हरमनप्रीत 20 रन बनाकर आउट हो गईं। 44वें ओवर में भारत को 5वां झटका लगा जब अमनजोत कौर का विकेट गिरा। कौर ने 12 रन बनाए लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी की। दीप्ति ने फिफ्टी भी लगाई लेकिन 49वें ओवर में ऋचा घोष का विकेट गिरा। घोष ने 34 रन बनाए। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामेन 299 रनों का लक्ष्य रखा। दीप्ति ने 58 रन बनाए। 

दक्षिण अफ़्रीका टीम की पारी 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को भी इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए तैजमिन ब्रिट्स और लौरा वूल्वार्ट 51 रन की पार्टनरशिप हुई। ब्रिट्स इस मैच में 35 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुई। नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आई एनेक बॉश इस मैच में खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद सुने लुस 35, सिनालो जाफा ने 16 रन बनाए। जहां साउथ अफ्रीका के बाकी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए वहीं कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतक लगाया। वह 98 गेंदों में 11 चौके और एक सिक्स की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर ने उनका शानदार कैच लपका। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता 

इस मुक़ाबले के साथ ही महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिल गया है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंची थी। पहले दो बार भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी थी। अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज़्यादा महिला वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने सात बार इस ख़िताब को अपने नाम किया है। इंग्लैंड की टीम चार बार ट्रॉफ़ी जीती और न्यूजीलैंड ने एक बार।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *