भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक हुए 14 मुकाबलों में से भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं, वहीं पाकिस्तान ने भारत को तीन मैचों में हराया है।
महिला एशिया कप 2024 का पहला मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच के होगा। आज 19 जुलाई को होने वाला यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा व श्रीलंका के दांबुला के रंगिरी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक हुए 14 मुकाबलों में से भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं, वहीं पाकिस्तान ने भारत को तीन मैचों में हराया है।
वहीं भारत की अगर हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो भारत इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलकर आ रहा है। वहीं तीन टी-20 की श्रृंख्ला में दूसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया था। अगर पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी मैच मई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। मेज़बान टीम इंग्लैंड ने उन्हें 3-0 से हरा दिया था।
खेल की पिच के बारे में जानें
क्रिकट्रेकर की रिपोर्ट के अनुसार, रंगिरी दांबुला की सतह ऐतिहासिक रूप से धीमी है और इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है। वहीं सीमर्स के लिए, पट्टी अच्छी मात्रा में उछाल प्रदान करती है जिससे बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करते समय गेंद का अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल हो होगा।
इसके आलावा, इस साल के आखिर में महिला टी20 विश्व कप खेला जाना है। एशिया कप उस मेगा इवेंट के लिए एक तैयारी के रूप में काम करेगा जो अक्टूबर में बांग्लादेश द्वारा आयोजित किया जाएगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’