बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के लौमर गांव की रहने वाली महिलाओं ने 24 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आवास की मांग की है। लोगों का आरोप है कि हर 3 साल में बाढ़ आती है और बारिश भी होती है जिससे घरों के अंदर पानी घुसता है। इस कारण से हर 3 साल में घर गिर जाते हैं। लोग मेहनत भी करते हैं। मेहनत करने के बाद भी लोगों की समस्या बनी रहती है।
लोगों का यह भी आरोप है कि उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाए। जिससे वह लोग भी पक्के मकान में रह सकें। जो गरीब लोग हैं वह हर साल मेहनत करते हैं।मेहनत भी पानी में चली जाती है। इस कारण से उन लोगों की मांग है कि प्रधानमंत्री आवास दिया जाए जिसमें वह भी पक्का मकान बनाकर रह सकें।
अगर बाढ़ आएगी तो वह अपना सामान छत पर रखकर गुजारा कर सकते हैं। वह हर साल मिट्टी के मकान बनाकर रहते हैं। उनकी शासन प्रशासन से मांग है कि उनके घरों की जांच कराई जाए। अगर पात्र हैं तो आवास दिलाया जाए।
इस मामले में गाँव लौमर के वर्तमान प्रधान छेदी लाल ने ऑफ़ कैमरा बताया कि 114 आवास चयनित किए गए हैं।
आगे भी जिन ग्रामीणों के लिए आवास आएगा तो उनको आवास दिलाया जाएगा। उन्होंने किसी से पैसे लेने की बात से भी इंकार किया है।
जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपके गांव की जांच कराएंगे। अगर पात्र हैं तो पात्र सूची में नाम दर्ज कराकर आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
ये भी देखें :