कोटेदार द्वारा खाद्यान कम देने को लेकर महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन :लॉकडाउन में सरकार का आदेश था की सभी कार्ड धारको को राशन वितरण होगा कोई ऐसा नहीं रहेगा की छुट जाए और ये काम हर जगह होना है| जिसकी जिम्मेदारी कोटेदार की होती है लेकिन नरायणपुर गांव में देखा गया है की लोग राशन वितरण में गडबडी का अरोप कोटेदार पर लगा रहा है|
ये मामला वाराणासी जिले के चिरईगांव ब्लॉक गाँव नरायनपुर का है जहाँ सभी राशन कार्ड धारकों ने राशन वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप कोटेदार पर लगाते हुए ब्लॉक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और बीडीओ को शिकायत पत्र भी सौपा!
लोगों का एक सहारा होता है राशन कार्ड उसी से उनका घर का गुजरा होता है की इसमें कुछ खाद्यान उपलब्ध होगा तो अपना भरण पोषण कर पाएंगे तभी कार्ड धारक अपना राशन कार्ड को लेकर कोटेदार के पास जाते है, लेकिन यहाँ कुछ और ही चल रहा होता है जब कोटेदार ही गड़बड़ी करेगा तो कहा से मिल पायेगा राशन|
इसे गुस्साए दर्जनों लोगों ने 6 मई 2020 धरना प्रदर्शन किया था| कार्ड धारको ने कृष्णाकान्त के साथ में ब्लॉक पर पहुंच कर कोटेदार के द्वारा घट तौली कर कम राशन देने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया और एप्लीकेशन बीडीओ को सौंपा जिस पर बीडीओ ने क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह को मौके पर पहुंचकर जांच कराने और पात्र लोगों को हर हाल में राशन उपलब्ध कराने को कहा और महिलाओं को गांव में पहुंचकर आपूर्ति निरीक्षक के समक्ष अपनी बात कहने का भी निर्देश दिया| थोड़ी देर बाद गांव के तालाब स्थित सार्वजनिक स्थान पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक ने सभी लोगों का बयान नोट किया ।
इसी मामले में आपूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के राशन कार्ड की यूनिट कट गई है जिसका आधार कार्ड प्राप्त कर दुरुस्त कराने का निर्देश कोटेदार को दिया गया है उन्होंने बताया कि बीडियो को पत्र देने वाले सिर्फ कुछ ही लोगों ने मौके पर बयान दिया मामला गांव की राजनीति से जुड़ा लग रहा है जांच के समय अन्य प्रदर्शन करने वालों में नंदकिशोर सुनीता लक्ष्मीना रिंकी गीता राम रतन सरिता शामिल थी|