खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: तेज़ आंधी-पानी से बिजली के खम्बे टूटे, हुआ भारी नुक्सान

वाराणसी: तेज़ आंधी-पानी से बिजली के खम्बे टूटे, हुआ भारी नुक्सान

वाराणसी: तेज़ आंधी-पानी से बिजली के खम्बे टूटे, हुआ भारी नुक्सान :जिला वाराणसी में रात 9. बजे 10.5.2020 को तेज हवा बारिश बिजली के साथ आये तूफान में कई तरह के हुआ नुकसान जो कि बिजली के खम्भा और जगह जगह पेड़ दुकान करकट भी गिर गये जो कि इस तूफान में 12.घन्टा से हुआ ज्यादा अभी तक नहीं है लाइट और जो कि सड़क मे गिरा पेड़ तो लोगो का आवा गमन भी रुका है यहा के लोगों का कहना है कि आज तो जो आधी तूफान का कि कई तरह के नुकसान हो गया है जैसे कि मडई दुकान करकट बिजली के खम्भा तार टुट गया टास् फारम भी और जो कि पेड़ भी गिरा है इस तूफान से कई तरह के नुकसान हुआ है इस समय तो खम्भा और तार टुट जाने से जो सप्लाई पानी पर भी संकट है जब से बिजली नहीं आयेगी जब से पानी के लिए भी भटकना पड़ेगा बिजली विभाग के जेई हरीश चन्द यादव का कहना है कि इस समय लोग लगे हैं तार को जोड़ा जा रहा है पेड़ को भी हटाया जा रहा है कि आवा गम भी चालू हो जाए उमिद है कि साम तक ठीक हो जाएगा