खबर लहरिया जिला गीत-ढोलक बजाकर महिलाएं करती हैं मनोरंजन

गीत-ढोलक बजाकर महिलाएं करती हैं मनोरंजन

सबके लिए मनोरंजन और मनोरंजन को अनुभव करने का तरीका अलग-अलग होता है। पन्ना जिले की अजयगढ़ ब्लॉक में रहने वाली महिलाओं से जब हमने उनके मनोरंजन के तरीके के बारे में पूछा तो उनमें से एक महिला ने बताया, जब मनोरंजन करना होता है तो सभी महिलायें एक साथ बैठकर ढोलक बजाकर अपनी-अपनी पसंद के गीत गाती हैं। कोई एक-दूसरे के साथ मज़ाक-मस्ती करता है तो कोई सुख-दुःख की बातें बता कर अपना मन हल्का करता है। मनोरंजन भी हो जाता है और दिल हल्का भी।

ये भी देखें – महोबा में ‘सकला’ खाने के लिए लोग करते हैं त्यौहार का इंतज़ार

गीता नाम की महिला कहती हैं, जब मनोरंजन करना होता है तो एक दिन पहले ही आस-पास की महिलाओं को बता दिया जाता है कि अगले दिन अपने कामों को जल्दी करके वह फ्री हो जाएं। फिर समय निकालकर किसी के घर पर ढोलक बजाकर, मधुर गीत गाकर अपना मनोरंजन करते हैं।

ये भी देखें – गलन भरी ठंड में क्या है गांव की हलचल? चउरा दरबार शो

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke