खबर लहरिया जासूस या जर्नलिस्ट मिशन शक्ति से जुडी महिला खुद हुई घरेलु हिंसा का शिकार | जासूस या जर्नलिस्ट लिस्ट

मिशन शक्ति से जुडी महिला खुद हुई घरेलु हिंसा का शिकार | जासूस या जर्नलिस्ट लिस्ट

नमस्कार दोस्तों मैं हूं गीता लेकर आई हूं अपना सो जासूस या जर्नलिस्ट लिस्ट

दोस्तो तो आज के जमाने में इंसानियत को छोड़ लोग झुठ फरब और गुड देखाकर इंटा मारने वाला काम बड़ी ही होशियारी के साथ करते हैं और बाद में गलती किसी की भी हो लेकिन दोस्ती महिला को ही मान लिया जाता है और उसको ही सजा दी जाती है| ऐसा ही एक मामला लेकर आई हूं मैं आपके सामने तो बने रहिए इस पूरे वीडियो को देखने के लिए मेरे साथ जासूसी आज जनलिस्ट पर

दोस्तो मामला बनारस जिले के  मिर्जामुराद थाना अन्तर्गत आने वाले लालपुर का है| जहां पर मिर्जामुराद पुलिस ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर आशा राय नाम की महिला को घर से बाहर निकाल दिया है। उसके घर पर ताला जड़ दिया है। आशा दो दिन तक अपने दो मासूम बच्चों के साथ  इस तरह की ठण्ड भरी रात में घर के बाहर पडी रही और सरकार,प्रशासनिक और न्यायिक ब्यवस्था से न्याय की गुहार लगाती रही।

यूपी पुलिस ने और कुछ किया न हो लेकिन महिला हिंसा में रिकॉर्ड बनाया है देखिए जासूस या जर्नलिस्ट में 

 दोस्तो आशा बताती है कि उसकी शादी करीब 10 वर्ष पूर्व हुई है, आशा के मायके वाले शिक्षित परिवार से है, खुद आशा भी  काफी पढ़ी लिखी है, उसकी शादी बम्बई में खुद का फ्लैट दिखाकर धोखे से कर ली गई थी। अब उसके पास दो बच्चे है। पति प्रमोद नंबर एक का आवारा और पियक्कड़ है, जो शादी के समय से लगातार उसको प्रताड़ित करता रहा है।

आशा के सास ससुर भी पति के बिगड़ने का जिम्मेदार उसकी कौ मानते है|इसलिए वह भी पति के साथ मिलकर लगातार आशा को प्रताड़ित करते रहे है। इस बात को लेकर पिछले तीन साल में  उन पति पत्नी और सास ससुर के साथ परिवार, गाँव के लोग और थाने में कई बार पंचायत भी हुई। लेकिन आशा पर पियक्कड़ पति और सास ससुर के द्वारा हिंसा कम नहीं हुआ।

  दोस्तो आशा ये भी बताती है की उसे क्या पता था कि प्रमोद का दुबारा आना बस एक साजिश है। क्योंकि आशा की सास ने अपने दोनों बेटे प्रमोद और जशवंत के साथ मिलकर नया पंडयंत्र रचा| जिसके तहत उसने उत्तर प्रदेश माता पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत अपने दोनों बेटे के खिलाफ मुकदमा किया और गुपचुप तरीके से दोनों बेटे से पाँच पाँच हजार रूपये प्रति महीने हर्जाना का आदेश करवाया|

इतना ही नही दोनों बेटे माँ के साथ जाकर कोर्ट में हलफनामा दिए  कि वह ये पैसा नही दे सकते, इसलिए उन्हे अपने माता पिता की सम्पत्ति से बेदखल कर दिया जाय। इस बीच आशा का पति एक बार फिर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर अपने भाई के यहाँ बम्बई फरार हो गया।

क्या आरोपियों को बचा रही पुलिस? देखिए जासूस या जर्नलिस्ट में 

23 दिसम्बर को न्यायालय ने आशा के सास के पक्ष में फैसला देते हुये दोनों पुत्रों और बहु को सम्पत्ति से बेदखल करते हुए आशा को घर खाली करने का आदेश दे दिया। (मजे की बात यह है कि दूसरे भाई यशवन्त की पत्नी को कोई पार्टी नही बनाया गया क्योंकि दूसरा भाई अच्छी तरह से जानता है कि मेरा बड़ा भाई नशेड़ी है और अगर आशा यहाँ से चली जायेगी तो सारी सम्पत्ति अपने आप उसकी पत्नी के नाम हो जायेगा

।) इस पुरे प्रकरण की कोई भी जानकारी या नोटिस न्यायालय या पुलिस द्वारा आशा को कभी नही दी गयी। सबकुछ आदेश एकतरफा और चन्द दिनों में ही हो गया। जबकि आमतौर पर पारिवारिक न्यायालय के फैसले काफी समय में आते है और दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय दिया जाता है। आचनक 14 फरवरी को मिर्जामुराद की पुलिस आशा को थाने में बुलाकर नोटिस पकड़वाती है और घर खाली करने के लिये जबरजस्ती हस्ताक्षर करवा लेती है। आशा पति के बाहर होने व 2 छोटे बच्चे के साथ अकेले होने की वजह से कुछ समय माँगती है लेकिन पुलिस न्यायालय के आदेश का हवाला देकर कुछ भी सुनने को तैयार नही है। 

दोस्तों इस घटना से परेशान महिला ने जब लोक समिति को बताया और उन्होंने उसके साथ खड़े होकर उसे न्याय दिलाने के लिए 16 फरवरी को थाने का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया तब वहां के तहसीलदार द्वारा कोर्ट से आदेश करवा कर के थाने भेजा गया और पुलिस ने घर का ताला खुला फिलहाल वह अब अपने घर में रह रही है|

 *सवाल :*   मुख्य सवाल उठता है कि आशा अब कहाँ जायेगी? यह कैसा फैसला है कि पति अगर हर्जाना नही भरता है और भाग गया तो पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया जायेगा। इस लड़ाई में जीत हो या हार लेकिन आशा के केश को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार के मिशन शक्ति अभियान का नारा देने से कुछ नही बदलने वाला है, जो महिला 20 गाँव में यह अभियान चला रही हो वह खुद हिंसा की शिकार है तो सिर्फ  अभियान चलाने का क्या मतलब। हम आशा के हौसलों को सलाम करते है|

तो दोस्तों यह थी आज की मेरी जासूसी भरी कहानी अगली बार फिर मिलेंगे किसी ने मुद्दे के साथ तब तक के लिए बने रहिए इस पूरे वीडियो को देखने के लिए मेरे साथ और हां अगर हमारा चैनल लाइक नहीं किया तो लाइक करें सब्सक्राइब करें और कमेंट करना बिल्कुल ना भूलें ताकि मेरा हर शो सबसे पहले आप तक पहुंच सके तब तक के लिए दीजिए या जब नमस्कार

क्या आरोपियों को बचा रही पुलिस? देखिए जासूस या जर्नलिस्ट में