भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार, 15 अक्टूबर को सातवीं बार एशिया कप 2022 की चैम्पिनयशिप ट्रॉफी अपने नाम की। गेंदबाज़ों द्वारा इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवर्स में श्रीलंका की 9 विकेट्स लेते हुए उन्हें 65 रनों पर ही समेट लिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार, 15 अक्टूबर को सातवीं बार एशिया कप 2022 की चैम्पिनयशिप ट्रॉफी अपने नाम की। नीली जर्सी पहनी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने खेल प्रदर्शन से अपने देश का परचम फैलाया है।
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच रहा था। श्रीलंका पूरे 14 सालों बाद अपना पहला टूर्नामेंट फाइनल खेल रही थी। यह मैच बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला गया था। गेंदबाज़ों द्वारा इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवर्स में श्रीलंका की 9 विकेट्स लेते हुए उन्हें 65 रनों पर ही समेट लिया।
The Indian 🇮🇳 team takes home the #WomensAsiaCup 🏆 after a brilliant run throughout this tournament! ✨🤩 What a glorious feeling for this team🥳🎉#ACC #AsiaCup2022 @BCCIWomen pic.twitter.com/zF1MqN6lYX
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 15, 2022
भारतीय बल्लेबाज़ों को इस आंकड़े को पार करने में ज़्यादा समय नहीं लगा और सिर्फ 8.3 ओवरों में ही 8 विकेट के साथ भारत ने एशिया कप अपने नाम कर लिया।
बता दें, भारत की ओर से रेणुका सिंह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट्स झटकी। वहीं स्मृति मंधाना की 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नॉट आउट 14 बॉल पर 11 रन बनाकर स्मृति मंधाना का साथ निभाया।
महिला खिलाड़ियों की इस जीत की वाह, वाही सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर दिखने को मिल रही है। यह सब महिला खिलाड़ियों की मेहनत है।
टीम की जीत पर कप्तान हरमनप्रीत का कहना
मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा – इस जीत का श्रेय हमें गेंदबाजों को देना चाहिए। पहली गेंद से फील्डिंग यूनिट ने बहुत अच्छा काम किया। हम उन्हें आसानी से रन नहीं देना चाहते थे क्योंकि हर गेंद महत्वपूर्ण है। जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व है। आपको विकेट को पढ़ना होगा और उसी के अनुसार फील्डिंग करनी होगी। हमने वह काम बहुत अच्छे से किया और उसी के अनुसार फील्डिंग सजाया। इससे हमें वास्तव में मदद मिली। हम स्कोरबोर्ड को नहीं देख रहे थे और हम केवल अपने लिए छोटे लक्ष्य पर नजर बनाए हुए थे। यह सब अच्छा काम कर गया।
एशिया कप प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट
गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट दिया गया। दीप्ति ने इस एशिया कप में 13 विकेट्स लेने के साथ-साथ 94 रन्स भी बनाये।
1⃣3⃣ Wickets
9⃣4⃣ RunsFor her brilliant all-round performance, @Deepti_Sharma06 wins the Player of the Tournament award. 🙌 🙌#TeamIndia | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/cyPBUWuaRK
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
एशिया कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी भारतीय महिला खिलाड़ियों के एशिया कप 2022 जीतने पर ट्वीट करते हुए लिखते हैं, “हमारी महिला क्रिकेट टीम हमें अपने धैर्य और निपुणता से हमेशा गौरवान्वित करती है। महिला एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई। उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और टीम वर्क दिखाया है। खिलाड़ियों को उनके आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं।”
Our women cricket team makes us proud with their grit and dexterity! Congratulations to the team for winning the Women’s Asia Cup. They have shown outstanding skill and teamwork. Best wishes to the players for their upcoming endeavours. https://t.co/6hq5V08Cy9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2022
बीसीसीसीआई समेत कई बल्लेबाज़ों ने दी बधाई
बीसीसीसीआई के सचिव जय शाह और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने भी भारतीय महिला टीम इंडिया को बधाई दी। जय शाह ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- हम चैंपियन बन गए! महिला एशिया कप में क्या कमाल का प्रदर्शन किया है हमारी टीम ने। शानदार प्रदर्शन करने के लिए कप्तान हरमनप्रीत समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं। फाइनल में टीम इंडिया की जीत ने दर्शाया की हमारी टीम कितनी शानदार है और खिलाड़ियों के पास क्लास है।
We 🇮🇳 are CHAMPIONS! What an amazing run by @BCCIWomen at the #AsiaCup2022.
Congratulations to @ImHarmanpreet & her team for raising the bar in women’s cricket. The convincing win in the final is a testimony to #TeamIndia’s consistency and class 👏 pic.twitter.com/M7PJyqq0Xl
— Jay Shah (@JayShah) October 15, 2022
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई। काफी आगे जाना है। वहीं, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- हम एक बार फिर एशिया कप जीत गए। मैं रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप जीतने के लिए हमारी महिला टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
Congratulations @BCCIWomen
Way to go. 🇮🇳🏆👏— Virat Kohli (@imVkohli) October 15, 2022
We clinch the Asia Cup once again! 🇮🇳🏆
Many congratulations to our women's team for winning the Asia Cup for a record 7th time!#AsiaCup2022Final pic.twitter.com/GFW2kjiXBw— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 15, 2022
भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने एशिया कप 2022 से पहले हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंगम में भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया था और सिल्वर मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया था। खेल चाहें क्रिकेट का हो या फिर रेसलिंग, शूटिंग या अन्य कोई भी, महिला खिलाड़ियों ने हर जगह अपना लोहा मनवाया है और मनवाती आ रही हैं।
ये भी देखें – T20 World Cup 2022 : भारतीय नामों की हुई घोषणा, जानिये किन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’