जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी, गांव लक्ष्मनपुर के लोगों का कहना है कि हमारे यहां आंगनबाड़ी नहीं हैl जिससे हम लोग बहुत परेशान है क्योंकि हमारे जो गर्भवती महिलाएं किशोरी और जाती महिलाएं होती हैंl ना तो उनका कोई वजन लिया जाता है ना कोई जानकारी मिलती हैंl जैसे कि जो कुपोषित बच्चे होते हैं उनके लिए सरकार से बहुत राशन पानी दिया जाता है |
ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन: सफ़ाई कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सों को लगा टीका, देखिये कैसा रहा रिजल्ट
उनकी खान खुराक के लिए पर हम लोगों को तो कुछ नहीं मिल रहा है जो हमारे यहां की गर्भवती महिलाएं होती हैंl उनके लिए कई पैकेट मिलते हैं पोषाहार के और हमारे यहां तो कुछ भी नहीं है हम लोगों को यह भी पता नहीं है कि हम बारी में क्या-क्या सुविधाएं होती हैंl अगर हमारे गांव में आंगनवाड़ी होती तो हम लोगों को इसके बारे में जानकारी होती थी आंगनवाड़ी में क्या-क्या सुविधाएं होती हैंl हम लोग परेशान हैं जो हमारे गांव के बच्चे से 6 वर्ष तक के बच्चे हमारे खेल रहे हैं |
अगर आंगनवाड़ी होती तो आंगनवाड़ी में जाते और वहां पर सीखते पर ऐसा कुछ नहीं जब हमारे बच्चे 6 साल के हो जाते हैं तब स्कूल में एडमिशन होता है तो फिर हमारे बच्चे यही आवारा घूमते रहते हैं इसको लेकर के हम लोगों ने कई बार मांग भी कर चुके हैं और अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है कहते हैं कि हां बन जाएगी बन जाएगी अभी तक नहीं बनी है जो कि हमारे यहां गांव में आंगनबाड़ी हैl वहां पर हमारी पंचायत लगती है जिसको लेकर के हमारे यहां से हमारे गांव से 5 किलोमीटर दूरी पर है और हम लोग वहां तक कैसे जाएंगे तो हम लोगों को भी सुविधाएं आना जो सरकारी योजना मिलते हैंl उसका कुछ लाभ नहीं मिल रहा है उसको लेकर के हम लोग बहुत परेशान हैं |
ये भी पढ़े : ललितपुर: महिलाओं और नवजातों को नहीं लग रहीं ज़रूरी वैक्सीन और टीके