खबर लहरिया Blog क्या 15 अप्रैल के बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, ये रहा यूपी सरकार का जवाब

क्या 15 अप्रैल के बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, ये रहा यूपी सरकार का जवाब

लखनऊ: क्या 15 अप्रैल के बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, ये रहा यूपी सरकार का जवाब :

लॉकडाउन खत्म होने को लेकर पूरे प्रदेश के लोगों के मन में कई सवाल हैं। माना जा रहा है कि, सरकार लॉकडाउन खोलने के लिए कुछ प्रक्रियाओं का इस्तेमाल कर सकती है। मगर अब जो खबर सामने आ रही है वो लोगों की चिंता बढ़ा सकती है। क्योंकि, प्रदेश सरकार का कहना है कि, अगर राज्य में एक भी कोरोना केस रहा तो लॉकडाउन नहीं खोला जाएगा।

साभार: ट्विटर

खुद प्रदेश सरकार के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने इसके संकेत दिए हैं कि अगर प्रदेश में कोरोना वायरस का एक भी मामला रहता है, तो लॉकडाउन नहीं खोला जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 305 के आसपास हो गया है।

अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है खासकर तबलीगी जमात से संबंधित।  उन्होंने कहा कि मैं केवल यह कह सकता हूं कि हम शुरुआती स्टेज में हैं और यह कहना असंभव है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद खुलेगा या नहीं। हम रोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कुछ जिलों में 100 प्रतिशत लॉकडाउन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में लोगों का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि, ‘हम यह सुनिश्चित करने के बाद ही लॉकडाउन खोलेंगे कि राज्य कोरोना मुक्त है। अगर एक भी व्यक्ति संक्रमित है तो यह बहुत मुश्किल होगा और इसलिए लॉकडाउन के खत्म होने की संभावना कम है।’

रविवार यानि 5 अप्रैल को यूपी सरकार सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने संबंधी प्रयासों के मद्देनजर प्रदेशभर के धर्मगुरुओं से बात की थी। अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम के साथ हुई धर्मगुरुओं की बातचीत में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को अभी खोलना ठीक नहीं है। वहीं, सीएम ने भी सभी को भरोसा दिलाया था कि किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया जाएगा।

कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अवनीश अवस्थी ने बताया कि हम यूपी में टेस्टिंग लैब का विस्तार कर रहे हैं। मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी में जुटे हैं और इसके लिए 14 नए टेस्टिंग लैब बनाने के लिए कहा गया है। इन लैबों को कोविड फंड से तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही, प्रदेश के सभी 75 जिलों में कलेक्शन टेस्ट सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। इन जगहों पर मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां पर ये कलेक्शन टेस्ट सेंटर खोले जा रहे हैं।