जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ तहसील मऊ मे 17 दिसम्बर को मंगल दिवस मे गांव के लोग अपनी समास्या लेकर डी एम को लिखित देने के लिए रसीद कटवाने के लिए लम्बी लाइन लगाना पडा ढेड बजे लम्बी लाइन लगी थी दो बजे तक मंगल दिवस था कुछ लोगो के रसीद नही कट पायी इस तरह से सुबह दस बजे से लाइन लगाये हुये लोगो कहना है की हम लोग तीस या पचास किलो मीटर दूरी से आये हुये तब पर डी एम से नही मिल पाये यहा कम से कम तीन लोगो को रसीद कटना चाहिए तभी सभी लोगो के रसीद कट पाती
इस तरह से समास्या गांव के लोग झेलते है अपनी समास्या सुनाने के लिए तहसील मे पहिले रसीद कटवना पडता है लगभग हजारो लोग लाइन मे ढेड बजे लगे थे इस तरह से लोगो लाइन मे लगना पडता है मजदूर इंसान है मजूरी छोड आते है ऊपर से किराया लगाते है तब पर भी अपनी समास्या सुनाने के लिए नही मिलपाते है हर मंगल दिवस मे इसी तरह होती है सभी लोगों ने रसीद कटवाने के लिए लाइन लगवाया है अपनी अपनी समस्या को लेकर लोगों का कहना है की रहने के लिए घर नहीं है पन्नी डाल कर रहते है एक घंटा हो गया है लेकिन नंबर अभी तक नहीं आया है अभी अब लाईन में जितनी देर यहाँ से रसीद नहीं कटेगा तो कुछ होगा नहीं सुशीला नाम की महिला का कहना है की लाइन लगाए है
भारत का मंगल तक पहुंचने का सफर “मिशन मंगल” में क्या था खास “आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए” में
विधवा पेंशन नहीं मिला है एक घंटा से लाइन में खड़े है लेकिन नंबर नहीं आया है अब क्या किया जाए 40 रूपये किराया लगा है आने जाने में और फोटो कॉपी के 30 रुपये लगा है सब राकेश कुमार का कहना है की एप्लिकेशन देने के लिए खड़े है खेती दस साल की हो गयी है दो में है सीडी एक में खेत करवानी है एप्लिकेशन दिया था कुछ नहीं हुआ है कोई सुनवाई नहीं हो रही है लोगो का ये भी कहना है की लाइन में खड़े लोग ढका भी दे रहे है इधर उधर बहुत परेशानी है यहाँ कोई सुनवाई नहीं होती है एस.डी.एम राजबहादुर ने ऑफ़ कैमरा बोला है की कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल में है इस कारन सबकी रसीद नहीं कट पाई लेकिन जिनकी रसीद नहीं कटी उन लोगों को डीएम से मिलवाया गया और इन सभी लोगों का समस्या को समाधान किया जायगा