Loksabha Election 2019, Banda News
लोकसभा चुनाव शुरू है हर पार्टी अपनी एड़ी छोटी एक कर लिए हैं. उसी में बाँदा विधायक राज करन कबीर जो की खुद ही एक दलित भाजपा नेता है. उनके अनुसार 5 सालों में काफी कुछ बदला है.
जैसे महिलाओं को रसोई गैस, आवास, शौचालय, और स्वक्षता जैसे प्रोग्राम भारत में चले जिसका लाभ गरीब जनता को मिला. वहीँ गाँव के लोगो के अनुसार ये सुविधाएँ हर किसी को नहीं मिली है.
आज भी लोग चूल्हे पर खाना बनाते है, क्योकि गैस इतना महंगा और रोजगार है नहीं तो लोग खाए या गैस भरवाएं. उनके अनुसार मौजूदा भाजपा सरकार ने कोई विकास नहीं किया. वाही विधायक जी को उम्मीद है कि जीत भाजपा कि ही होगी क्योकि बाकी पार्टी सिर्फ जाती आधारित राजनीति करती है लेकिन भाजपा राष्ट्र हित में काम करते है.