हमारे देश में जिस तरह से समाज में बेरोजगारी और महामारी बढ़ रही है इसे देखते हुए वाराणसी जिले मुख्यालय पर 14 सितंबर को समाजवादी पार्टी के लगभग 50 लोगों ने नारेबाजी के साथ धरना दिया इस दौरान पुलिस फ़ोर्स ने कार्यकर्ताओ पर जम कर लाठी चार्ज किया तो आईये जानते है की इन लोगो की क्या मांगे थी |
कार्यकर्त्ता का कहना है की हम लोग अपनी मांगो को लेकर आज आये है ज्ञापन देने की देश भर में कितना बेजोगर बढ़ गया है और स्कूल की फील पर रोक लगाई जाए लेकिन देखा गया है की ज्ञापन तो दूर कई थाने के पुलिस फ़ोर्स आकर हम लोगो पर लाठी चार्ज दिया है ये किस तरह का पुलिस का रवैया है अगर हम लोगों की बात नहीं सुनी जायगी तो हम लोग रोज़ इसी तरह धरना करेंगे और अपनी मांगो को रखेंगे |
इस मामले में एस.एस.पी अमित कुमार पाठक का कहना है कि लगभग 50 लोग धरना दे रहे थे रोजगार को लेकर जबकि ये कोरोना माहमारी के वजह से रोक लगाया गया है की कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे और शोशल डिस्टेंश का पालन करे लेकिन देखा गया है की किसी भी बात पर ध्यान नहीं दे रहे है इस वजह से 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा लिखा गया है |