अकसर लोग चाहते हैं बहू पैसे वाले घर से हो। दहेज़ लेकर आए लेकिन बहू नौकरी करे, लोग इससे डरते हैं। लोगों को लगता है अगर बहू नौकरी कर रही होगी तो वो अपने लिए ही करेगी क्योंकि नौकरी से सिर्फ आर्थिक मजबूती नहीं आती, महिला जागरूक भी होती है, अपने हक अधिकार के लिए लड़ने की हिम्मत पाती है। इसलिए शायद ससुराल वाले नहीं चाहते हैं कि उनकी बहू नौकरी करे।
ये भी देखें – पुरुष करे चार शादी तो वाह-वाही, महिला करे तो चरित्रहीन, बोलेंगे बुलवाएंगे शो
नौकरी करती महिलाओं से जुड़ी कुछ बहुत आम गलतफहमियां भी हैं लोगों के मन में। जैसे अगर महिला नौकरी करेगी तो पक्का चरित्रहीन होगी! अगर महिला नौकरी करेगीतो घर के काम कौन करेगा?अगर महिला नौकरी करेगी तो पुरुषों पर हावी हो जाएगी! अगर महिला नौकरी करेगी तो वो पक्का बाग़ी हो जाएगी।
ये भी देखें – चाहिए 36 गुणों वाली पत्नी, भले खुद के पास एक गुण न हों! बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जायेंगे
आज भी ज्यादातर लोग बहुओं को नौकरी करने की पर्मिशन नहीं देते हैं बहू घर की चारदीवारी में ही अच्छी लगती है बाहर गई तो पंख लग जाएंगे चार आंख हो जाएंगी इस तरह की सोच रखते हैं लोग। इसी सोच से जुड़े कुछ सवालों के जवाब पाने के लिए नाज़नी पहुंची एक गांव और जानी इस बारे में लोगों की राय। चलिए आप भी सुनिए कि क्या कहना है लोगों का इस बारे में।
ये भी देखें – गानों के ज़रिये ट्रोल होती महिलाएं | बोलेंगे बुलवाएंगे हँसकर सब कह जाएंगे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’