समाज का बहुत बडा बंधन माने जाने वाले मे है शादी जिहे लोग जरूरी और दो लोगों के बीच का अटूट बंधन.माना जाता है और अगर कोई लडकी लडका शादी नहीं भी करना चाहते हैं तो उनके उपर परिवार समाज का बहुत दबाव होता है इस दौर जहां लोग खुद को स्वातंत्र्य कहते हैं अगर उनसे उनकी शादी की राय पूछो तो कही न कही शादी जरूरी बताई और क्यो की ये हमारे समाज का बहुत बडा सच है शादी बच्चा पैदा करने के लिए समाज मे इज्ज़त पाने के लिए शादी जरूरी समझते हैं कुछ लोगो का तो ये भी कहना है शादी एक जबर्दस्ती का बंधन है और इसे न चाहते हुए भी बोझ की तरह ढोना पडता है इहलिए शादी करना मुश्किल हो और तलाक असान वो लिए की लोग अपनी खुशी जब तक हो साथ रहे और जब दोनो खुशी खचशी रह सके रहे और जब रिश्ते बोझ बन जाए तो अलग हो जाए इसलिए कुछ लोग रिलेशनशिप का रिश्ता अछ्छा है अपनी मर्जी से रह सकते हैं लेकिन यहाँ अभी लोग इह.रिश्ते को समाज के सामने नहीं ला पाते