खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: अव्यवस्था की शिकार जैतपुर गल्ला मंडी

महोबा: अव्यवस्था की शिकार जैतपुर गल्ला मंडी

जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा जैतपुर तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कुलपहाड़ जहां कस्बा बेलाताल जैतपुर सरकारी गल्ला मंडी जहां पर लगभग 20 साल से टूटी फूटी पड़ी जिससे आए दिन चोरियों का अंजाम आता ही रहता है साथ ही कोई सुख सुविधाएं नहीं जैसे कि पूरे क्षेत्र के किसान अपनी फसल बेचने के लिए आते हैं

और वहीं पर एक टॉयलेट शौचालय पानी जैसे की व्यवस्था नहीं यह बात वहां के किसान और गल्ला मंडी व्यापारियों के द्वारा पता चले कहते हैं कि किसान हम लोग अपनी फसल बेचने आते हैं पर फिर भी कोई सुविधाएं नहीं मिल पाती जब गल्ला मंडी व्यापारियों से बात की गई व्यापारियों का आरोप है कि हम 20 साल से लगातार अपने दुकानों का किराया भी गल्ला मंडी के प्रभारियों को देते हैंमहोबा: खबर का हुआ असर सार्वजनिक शौचालय का खुला ताला

और हर बारी जो टूटी फूटी बाउंड्री शौचालय पानी जैसी व्यवस्थाएं नहीं है उसके लिए मौखिक रूप से कहते हैं कई बार कह चुके हैं जैसे की बाउंड्री टूटने के कारण जानवरों का आना-जाना बना रहता है किसानों के अनाज भी जानवर खा जाते हैं शौचालय के दिन दूर दराज जाना पड़ता वैसे तो यहां व्यवस्था होना चाहिए क्योंकि गल्ला मंडी बीच बाजार में है

इधर उधर कोई ऐसी व्यवस्थाएं नहीं है कि पहले जैसे जा सके पर फिर भी किसी तरह से गुजारा कर रहे हैं यह सारी सुविधाएं बहुत जरूरी है जब हम लोग मंडी की और शौचालय पानी की बात करते हैं तो यहां के जो प्रभारी हैं उनका कहना है कि यह चीज की लिखित प्रशासन को दे चुके हैं लगभग 6 महीना पर फिर भी सुनवाई नहीं सहायक गल्ला मंडी के प्रभारी से बात की गई उनका कहना है कि 6 महीना पहले हम लिखित यह सुविधा के लिए दे चुके हैं जैसे ही बजट आएगा वैसे ही सुधार किया जाएगा