नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी एक फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए एडिटर देगी जवाब के इस एपिसोड में आपका स्वागत है। दोस्तों अगर अभी तक आपने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आज ही रजिस्ट्रेशन करवाईये और अपना नम्बर आने पर जरुर से वैक्सीन को लगवाईये और अपने आस पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करिये।
दोस्तों वैक्सीन को लेकर जो अफवाहे हैं उसपर हमने गावों में जाकर एक खबर की जहाँ पर निकल कर आया कि टीका लगवाने से लोग बीमार हो रहे हैं या लोगों की मौत हो जाती हैं। इस स्टोरी के कमेंट सेक्शन में भी ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन की ही शिकायत की है। किसी ने कहा है की उनके गांवो में लोगों की मौत हुई है तो किसी ने कहा है की उनके परिवार के लोग बीमार हो गए हैं। इन सवालों में से एक सवाल यह है :
1.विजय कुमार मनहारी लिखते हैं कि टीका लगवाने के बाद मेरी बड़ी मां की तबियत बहुत ज्यादा खराब है, ठीक ही नहीं हो रही हैं और उनको कोई देखने भी नहीं आ रहा है।
जवाब : विजय कुमार जी की बड़ी माँ की तबियत खराब होने की खबर सुन कर बुरा लग रहा है। आप अपने आसपास के डाक्टर से इसके बारे सलाह लेकर इलाज शुर कर दीजिये। लेकिन वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद अगर बुखार आता है तो बिलकुल भी घबराने की बात नहीं है, जो दवाई मिलती है उसको खाना है और डॉक्टर से सलाह लेनी है।
बुन्देलखण्ड के बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के मंजुल मयंक दुवेदी,राहुल शुक्ला और डाक्टर पदम कुमार चौरिहा हैं। ये लोग बुन्देलखण्ड में आक्सीजन देने का काम करवाते है, इनके साथ हमने फेसबुक पर लाईव किया था जो लोगों को बहुत पसंद आया था, लोगों की ऐसी ही एक तारीफ आज हम आपको पढ़ कर सुनाने वाले हैं:
2. किशन गुप्ता लिखते हैं कि भगवान आपको लंबी उमरा दे शुक्ला जी।
किशन जी सच में राहुल बधाई की पात्र हैं ऐसे ही लोगों की जरूरत हैं अपने बुन्देलखण्ड में। मैं अपनी टीम की तरफ से भी राहुल जी का बहुत बहुत शुक्रिया करती हूँ।
इस कोरोना काल में बुन्देलखण्ड में जहां एक तरफ कोरोना से मौते हो रही हैं और दुःख के माहौल में लोग डूबे हुए हैं तो वही कई गावों में ठगी जारी है। हमने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान ऐसी ठगी भी अपने कैमरे में कैद की है और ये स्टोरी भी लोगों को बहुत पसंद आई है। आईये पढ़ती हूँ एक सवाल।
3. दीपक सुमन लिखते हैं कि दान देना अगर अंधविश्वास है तो आप क्यों मदद मांग रहे हैं, आप भी और अंधविश्वासफैला रहे हो।
जवाब : दीपक जी दान देना गलत नहीं है लेकिन किस तरह का दान किसको दे रहे हैं और दान लेने वाला कौन है, उस दान का उपयोग कैसे और किसके लिए किया जाएगा आप ये तो देखिये। जिनके घरो में खाने के लिए नहीं है उनसे दान क्यों लिया जा रहा है ? और धर्म के नाम पर दान क्यों ? दान देना है तो गांवो में जाकर खुद से गरीब जनता को दिया जाना चाहिए और हम दान नहीं मांग रहे हैं बल्कि हम तो मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं और कोरोना से बचने की जानकारी दे रहे हैं।
गर्मी बढ़ गई है और बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या हर तरफ नज़र आ रही है। हम ललितपुर जिले के मदना ग्राम पंचायत के मजरा पवारी में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ में सीधा लाईव किया। इस लाइव से ही एक सवाल मैं पढ़ती हूँ।
4.चुन्नू प्रसाद का कहना है कि सुविधायें देना जरूरी है।
जवाब : चुन्नू जी सुविधाएं तो देना ही चहिये आप सही कह रहे हैं, लेकिन सम्बंधित अधिकारी तो विभाग में बैठे-बैठे कागज़ों में सुविधाएं दे रहे हैं।
ललितपुर जिला के बानपुर गाँव के मजरा मेंडइयन में गरीबों को आवास नहीं दिए गये हैं इस पर हमने एक फेसबुक लाईव किया है तो आईये पढ़ते हैं इस लाईव में आये सवाल और सुनिए मेरे जवाब।
5. नीरज कुमार जिला अध्यक्ष लिखते हैं कि आप हमें पूरा पता बताइए और हम कार्रवाई करेंगे या आप ग्राम पंचायत नंबर उपलब्ध कराइये।
जवाब: नीरज कुमार जी आपको तो जरुर से कार्यवाही करवानी चहिये। वैसे तो हमने वीडियो के शुरू में ही पूरा पता बता दिया है। आप गाँव जा कर जांच कर के लोगों को आवास योजना का लाभ दिलवाइये।
दोस्तों, इस वीडियो को देखने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया ,मेरा ये शो अगर आपको पसंद आया है तो
अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें, अगर खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राईब नहीं किया है तो जरुर से कर लें ताकि मेरा हर नया शो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे। तो दोस्तों इस बार के शो में इतना ही अगले एपिशोड में फिर मिलूंगी कुछ आपके सवालों के जवाब देने के लिए तबतक के लिए दीजिये इजाजत, नमस्कार।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।