खबर लहरिया टीकमगढ़ युवक ने क्यों लगाई फांसी ? तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

युवक ने क्यों लगाई फांसी ? तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

टीकमगढ़ जिले के थाना दिगौड़ा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बीरुऊ में 35 वर्षीय युवक द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 14 सितंबर 2021 की है। जब परिजनों से बात की गयी तो मृतक की पत्नि सुनीता अहिरवार ने बताया कि सोमवार को वह पति को घर छोड़ बच्चे का इलाज कराने गयी थीं। जब वह वापस आईं तो उन्होंने देखा कि उसका पति फांसी के फंदे से लटका हुआ था। शव देखते ही वह चिल्लाने लगी जिससे मोहल्ले और घर वाले इकट्ठा हो गए। महिला का कहना है कि उनके बीच लड़ाई-झगड़ा भी नहीं था, भाई-बहन भी नहीं रहते थे फिर मृतक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया उन्हें नहीं पता।

मृतक के पिता सुंदर अहिरवार ने बताया है कि वह लोग तो कुएं पर रहते थे और वहीं पर रहकर खेती-बाड़ी संभालते थे। उनके बेटे-बहु गांव में रहते थे। उनका बेटा सुबह उनके पास इलाज के लिए जाने के लिए साइकिल मांगने आया था लेकिन फिर वह नहीं गया। अपनी जगह पत्नी को भेज दिया। उन्हें भी नहीं पता कि उनके बेटे ने आत्महत्या का बड़ा कदम क्यों उठाया।

थाना दिगोड़ा के प्रभारी हिमांशु चौबे प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा सूचना आई थी कि घर के अंदर उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने मौके पर पहुँचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मौत की वजह का पता नहीं चला है।

ये भी देखें :

टीकमगढ़: आवास न मिलने से परेशान आदिवासी परिवार, कब मिलेगा योजनाओं का लाभ?

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)