एनडीटीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार, 30 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रवीश कुमार एनडीटीवी (हिंदी) के सबसे लोकप्रिय चेहरे में से एक थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने योगदान देने के लिए रवीश कुमार को साल 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। हिन्दी पत्रकारिता के बहेद लोकप्रिय पत्रकार रविश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई प्रोग्राम होस्ट किए, जिनमें ‘हम लोग’, ‘रवीश की रिपोर्ट’, ‘देश की बात’ और ‘प्राइम टाइम’ शामिल हैं।
ये भी देखें – छतरपुर : खाद की लाइन में खड़े किसान की गयी जान, खाद न मिलने से था टेंशन में
रवीश कुमार जैसे लोगों को प्रभावित करने वाले पत्रकार बहुत कम होते हैं। यह उनके बारे में लोगों की बात चीत में दिखा। रवीश कुमार दशकों से एनडीटीवी का एक अहम हिसा रहे हैं। उनका योगदान बहुत अधिक रहा है और हम जानते हैं कि वह अपनी नई पारी में भी बेहद सफल होंगे।
एनडीटीवी से इस्तीफ़ा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एक वीडियो संदेश भी ज़ारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा है कि भारत में पत्रकारिता का स्वर्ण युग कभी नहीं था लेकिन आज के दौर की तरह का भस्म युग भी नहीं था, जिसमें पत्रकारिता पेशे की हर अच्छी बात भस्म की जा रही है।
ये भी देखें – आपका स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित, ऐसे करें इस्तेमाल | Technical Gupshup
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’