खबर लहरिया जिला पन्ना: आंगनबाड़ी में बच्चो को समय से क्यों नहीं मिल रहा नाश्ता ?

पन्ना: आंगनबाड़ी में बच्चो को समय से क्यों नहीं मिल रहा नाश्ता ?

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ मामला राजापुर वार्ड नंबर -8 के राजापुर आंगवाड़ी केंद्र का है। लोगों की शिकायत है कि बहादुरगंज में कार्यरत आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को नाश्ता नहीं दिया जाता व खाना 1 बजे दिया जाता है। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि आंगनवाड़ी में 42 बच्चों के नाम दर्ज़ हैं।

जिनमें से कभी 10 तो कभी 15 बच्चे ही आते हैं। बच्चों के कम आने की वजह से नाश्ता समय से नहीं दिया जाता। मामले को लेकर खबर लहरिया की रिपोर्टर ने महिला बाल विकास के जिला अधिकारी से फोन पर बात की। उन्हें महिलाओं को पौष्टिक आहार ना मिलने और बच्चों को नाश्ता ना मिलने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया। जिसके जवाब में जिला अधिकारी ने कहा कि वह इस समय आंगवाड़ी केन्द्रो की जांच करवा रहे हैं। अगर किसी भी तरह की लापरवाही का उन्हें पता चलेगा तो वह कार्यवाही ज़रूर करवाएंगे।