जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव भेभट कालोनी में 7 नवंबर 2020 को लंगड़ी देवी नाम की एक महिला द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। लंगड़ी देवी का पति मुन्ना एक ब्राह्मण के घर में काम करता था। जिसकी वजह से वह ना तो घर पर खाना खाने के लिए आता और ना ही सोने के लिए। महिला के पड़ोसियों का कहना है इसी वजह से उसकी अपने पति से आये दिन लड़ाई होती रहती थी। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महिला के पति का किसी के साथ अनैतिक संबंध होने की वजह से, उसने फांसी लगायी है।
महिला की बहन सावित्री देवी जो की उसके मायके गाँव बर्दवारा की रहने वाली है। उसका कहना है कि वह तकरीबन एक हफ्ते पहले अपनी बहन यानी लंगड़ी देवी के घर आयी थी और उसके अनुसार उसकी बहन और जीजा के बीच संबंध कुछ सही नहीं थे। जिसकी वजह से महिला काफ़ी परेशान रहा करती थी। वह यह भी कहती हैं कि उनके बीच लड़ाई-झगड़े तो होते ही रहते थे लेकिन इसकी वजह से उसकी बहन फांसी नहीं लगा सकती। सावित्री देवी कहना है कि उसकी बहन को मारा गया है।
इस मामले की रिपोर्ट राजापुर थाने में लिखवाई गयी है लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी मामले को लेकर कोई सुनवाई नहीं की गयी है। पुलिस द्वारा जब महिला के पति से बात की गयी तो उसका कहना था कि जिस वक़्त घटना हुई वह खेत में काम कर रहा था। उसका यह भी कहना है कि जब उसने राजापुर थाने में पोस्टमॉर्टम के बारे में पूछा तो बताया गया कि रिपोर्ट में कुछ ख़ास नहीं आया है। हालाँकि, महिला के मायके वालों का कहना है कि पहले रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी साथ ही मामले की कार्यवाही में भी देर की जा रही है।