वैक्सीन के बाद भी संक्रमण का खतरा है, जानिए कौनसा मास्क आपको कोरोना से बचने में सबसे ज्यादा सुरक्षा देगा
1. कपड़े वाला मास्क
2. सर्जिकल मास्क
आमतौर पर सर्जिकल मास्क का ज्यादातर इस्तेमाल हेल्थकेयर वर्कर्स ही करते हैं. लेकिन, ये सभी के लिए रिकमेंड नहीं किए जाते.
भले ही सर्जिकल मास्क कपड़े वाले मास्क से ज्यादा सुरक्षा देता है, लेकिन इसका इस्तेमाल एक ही बार यानी एक डिस्पोजेबल मास्क के रूप में ही किया जा सकता है.
इसके अलावा सर्जिकल मास्क को हवा में मौजूद बड़े पार्टिकल्स को रोकने के लिए तैयार किया जाता है, उन एयर ड्रॉप्लेट्स को रोकने में ये पूरी तरह कारगर नहीं है, जिससे आप संक्रमित हो सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इनकी फिटिंग भी लूज हो जाती है और ये ढीले हो जाते हैं.
3. N- 95 मास्क
भारत में सबसे पहले आम लोगों को N95 मास्क पहनने की सलाह प्रदूषण से बचने के लिए दी गई थी. क्योंकि ये बारीक से बारीक पार्टिकल को भी रोकने में कारगर होता है. कोरोना से बचने में भी इस मास्क को सबसे ज्यादा कारगर माना जा रहा है, खासकर ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले में.
लेकिन, प्रदूषण से बचने के लिए बनाए गए उस N95 मास्क का इस्तेमाल कोरोना काल में बिल्कुल नहीं करना है, जिसमें सांस छोड़ने के लिए वॉल्व लगा होता है. क्योंकि इस वॉल्व के जरिए अगर आप संक्रमित हैं, तो किसी और को संक्रमित कर सकते हैं. ये भी ध्यान रखना है कि जो N95 मास्क आप खरीद रहे हैं, वो ISI प्रमाणित है या नहीं.
N95 मास्क सस्ता नहीं महंगा है, पर संक्रमण को रोकने में सबसे ज्यादा कारगर है.
मास्क पहनने को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मास्क पहनने के तरीके को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक
- मरीज को हमेशा ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क पहनना है
- मास्क के गीले होने पर 8 घंटे बाद इसे नष्ट कर दें
- मरीज के पास जब देखभाल करने वाला आए, उस वक्त दोनों को N95 मास्क पहनना है.
- मास्क को नष्ट करते वक्त उसके टुकड़े कर दें, कम से कम 72 घंटे इन्हें पेपर बैग में रखें.
यह लेख खबर लहरिया और द क्विंट की पार्टनरशिप का हिस्सा है।
ये भी देखें – क्या होता है कोविड री-इंफेक्शन और क्या है इसका इलाज? | Fact Check
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें