COVID-19: कोरोना संक्रमित होने पर क्या करें और क्या नहीं
बुखार, खांसी, बदन दर्द, थकान, स्वाद या सुगंध महसूस न होना कोरोना संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं. अगर आपमें COVID-19 के कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं या फिर अगर आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं, तो डॉक्टर आपका कोरोना टेस्ट करा सकते हैं.
ये भी देखें – COVID-19 के साथ फ्लू का भी खतरा, किन लोगों के लिए जरूरी है Flu वैक्सीन | Fact Check
COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आने पर क्या करें?
कोविड का कोई भी लक्षण महसूस होने पर जरूरी है कि आप पहले से ही खुद को दूसरों से दूर रखें ताकि अगर आप कोरोना संक्रमित हों भी तो आपसे इन्फेक्शन किसी और को न फैले.
- खुद को दूसरों से अलग कर लें यानी आइसोलेट हो जाएं.
- किसी हवादार कमरे में रहें और अपनी इस्तेमाल वाली चीजें किसी को और को इस्तेमाल ना करने दें.
- अगर घर में आपके लिए अलग कमरे की व्यवस्था न हो सके, तो आप नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भी रह सकते हैं.
- डॉक्टर की लिखी दवाइयां लें और उनके निर्देशों का पालन करें.
- घरेलू नुस्खों को COVID-19 का इलाज ना समझें, डॉक्टर की सलाह पर ही कोई नुस्खा आजमाएं, जो लक्षणों से थोड़ी राहत दिलाने में मददगार हो सकते हैं.
- आराम करें, अच्छा खाना खाएं.
- समय-समय पर शरीर का तापमान और ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल मापें और इसे नोट करें. ऑक्सीजन लेवल 95 से कम हो, तो जल्द डॉक्टर से संपर्क करें.
- सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द या दबाव महसूस होने पर तुरंत मेडिकल सहायता लें.
ये भी पढ़ें – जानिए COVID-19, डेंगू और मलेरिया के लक्षणों में क्या अंतर है, कैसे करें पहचान | Fact Check
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)