जिला वाराणसी मे मिलाओ को लेकर कई योजना चलाई जारही है ताकि महिलाओ को सुरक्षा महिला हिंसा पर रोक लगे और अभी कुछ दिनो पहले एक योजना चलाया गया जो कि महिला शक्ति के तहत महिलाओ का। सुनवाई हो सके सरकार के लाख कोशिश के बाद भी महिला हिसा रुकने का नाम रही ले रहा है |
जहा की मिजामुराद थाना अन्तरगत टोडरपुर गावँ के एक महिला को आज तीन दिन से दो बच्चो के साथ बाहर रह रही है. आशा राय का कहना है कि हम एक जागरुक महिला है आज हमारे साथ हमारे सास ससुर देवर ने मिल के हमे घर से बाहर कर दिया है जो कि हमारे पति है नही जब से मै इस घर मे आई हू तब से मुझे मारा पीठा जा रहा मेरे साथ धोखा हुआ है और मुजसे छिपाकर शादिह हुआ है हमारे मा बाप को कहा गया कि मेरा यहा पर घर है और मोम्बई मे फैलट है और सादी के बाद जब मै मुम्बई गई तो वहा कुछ नही है जैसा यह लोग कहे है तक मै बिरोध किया तो लोगो ने हमे मार पीठ रहे है।
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार, कंधे पर युवक को बैठा कर मीलों पैदल चलवाया
लगातार भगाने और मारपीठ करते है तो मैय कहा जाऊ हमारा पति भी नही है और आज तीन दिन से हमारे घर मे ताला लगादिया गया है मै दो बच्चो को लेकर कहा जाउगी पुरी रात ठड मे मै अपने बच्चो के साथ बैठी हु 15,2,2021, को को मै अपनी हक मागने के लिए राजातालाब आई हु लगभग 100 महिलाओ के साथ आज मुझे हक है या नही मै थाना पर गई थी लेकिन कोट के आदेश से पुलिस ने आकर खुद ताला लगाया है।
सास भगवानी का कहना है कि हम नही रहने देगे हमे कोई खरचा नही देता है तो हमारा कोई सुनता नही है अभी जमीन मेरे नाम है राजातालाब तहसिल के उपजिलाअधिकारी मणिकड मजिस्टेट का कहना है कि यह सब बाते हमे नही पता था तो मै आदेश किया था लेकिन अभी थाना मिजामुराद के बोला गया है जाच के लिए और तालाखुलेगा रहेगी महिला घर मे
ये भी पढ़ें :महोबा : बसंत पंचमी के सुनहरे गीतों से झूम उठी महिलाएं